Jamshedpur- जमशेदपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 चोर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनलोगों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। इन लोगों ने इलाके में कई जगहों पर चोरी की घनटाओं को अंजाम दिया है।
जमशेदपुर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिष्टुपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी के समान के साथ चार अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
बाइक, 2 स्कूटी समेत कई सामान बरामद
गिरफ्तार किये गए अपराधियों में मानगो से कृष्णा राणा उर्फ शेखर, सीतारामडेरा छायानगर से संजय बाग उर्फ छोटू बाग जुगसलाई से रोहित राम उर्फ लाला और धीरज साहू उर्फ शिवम कुमार शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-ST का दर्जा नहीं देने पर किया जाएगा वोट का बहिष्कार और फिर जो होगा…….
इनकी निशानदेही पर पांच मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और चार साइकिल बरामद की है। सभी अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं जिनसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।