रांची: झारखंड के 62,171 सहायक अध्यापक, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी, कस्तूरबा व झारखंड बालिका स्कूलों के शिक्षक-कर्मी और ब्लॉक रिसोर्स टीचर थेरेपिस्ट को अब से दिसंबर महीने से ईपीएफ का लाभ मिलने लगेगा। इस पहल के तहत 40,877 कर्मियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) पहले ही जारी किया जा चुका है। इन कर्मियों के नवंबर महीने के मानदेय से ईपीएफ की कटौती की जाएगी, जिसमें प्रत्येक कर्मी के मानदेय से 1950 रुपये काटे जाएंगे, और इस राशि का भार राज्य सरकार उठाएगी।
राज्य के 58,047 सहायक अध्यापकों के अलावा, 250 प्रखंड साधन सेवी, 2042 संकुल साधन सेवी, 1248 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और झारखंड बालिका विद्यालय के कर्मी, 254 प्रखंड रिसोर्स टीचर और थेरेपिस्ट, तथा 261 अन्य कर्मियों को ईपीएफ का लाभ मिलेगा। इनमें से 37,815 सहायक अध्यापकों, 198 प्रखंड साधन सेवी, 1497 संकुल साधन सेवी, 1036 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और झारखंड बालिका विद्यालय के कर्मियों, 143 प्रखंड रिसोर्स टीचर और थेरेपिस्ट तथा 188 अन्य कर्मियों का यूएएन नंबर पहले ही जेनरेट किया जा चुका है।
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने जिलों को निर्देश दिया था कि 15 नवंबर तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, लेकिन नवंबर के अंत तक 65.75 प्रतिशत कर्मियों का ही यूएएन नंबर जारी किया जा सका। अब सभी जिलों को अगले चार दिनों के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश दिया गया है, ताकि नवंबर माह का मानदेय समय पर जारी किया जा सके।