Desk. गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण हादसा हुआ। महिसागर नदी पर बना गम्भीरा पुल अचानक ढह गया। इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। पुल के गिरते ही पांच वाहन नदी में समा गए, जिनमें एक ट्रक और एक पिकअप वाहन अभी भी फंसे हुए हैं।
गुजरात में 43 साल पुराना पुल ढहा
यह गम्भीरा पुल 43 साल पुराना था और हाल ही में इसका मरम्मत कार्य भी किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधाएं
बताया जा रहा है कि, रेस्क्यू टीम नाव की मदद से घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन नदी में पानी कम होने और कीचड़ ज्यादा होने के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आ रही हैं। पानी में गिरे ट्रक को रस्सियों से बांधकर क्रेन की सहायता से निकालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस और राहत दल कीचड़ से जूझते हुए वाहनों और शवों को निकालने में लगे हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
वहीं घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए तुरंत पुल डिजाइन टीम, मुख्य इंजीनियर, और अन्य तकनीकी विशेषज्ञों को मौके पर भेजने के आदेश दिए हैं। उन्होंने हादसे की विस्तृत जांच रिपोर्ट भी मांगी है।
नया पुल पहले ही हो चुका था स्वीकृत
गौरतलब है कि इस पुल पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए तीन महीने पहले ही राज्य सरकार ने 212 करोड़ रुपये की लागत से एक नए पुल को मंजूरी दी थी। डिजाइन और टेंडरिंग प्रक्रिया पहले से ही चल रही थी, लेकिन पुराना पुल पूरी तरह सक्रिय था और यही कारण है कि हादसे के समय उस पर कई वाहन मौजूद थे।
जांच के आदेश
प्राथमिक जानकारी के अनुसार पुल की संरचनात्मक मजबूती को लेकर पहले भी सवाल उठे थे। प्रशासन यह जांच कर रहा है कि मरम्मत के बाद भी पुल कैसे ढहा, और क्या किसी तकनीकी चूक या लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
Highlights