भागलपुर/कैमूर : भागलपुर में रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। डीजे वैन गाड़ी गड्ढे में पलट गया जिसमें कई श्रद्धालु दब गए। हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हुई है जबकि चार घायल हैं। जिसमें से दो लोग मामूली रूप से घायल है, दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है।
सभी श्रद्धालु शाहकुंड के पुरानी खरय से सुल्तानगंज में स्नान करने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु शाहकुंड के पुरानी खरय से सुल्तानगंज में स्नान करने जा रहे थे। इसके बाद श्रद्धालु बांका स्थित ज्येष्ठगौर नाथ स्थान जा रहे थे। शाहकुंड थाना इलाके के शाहकुंड सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर महतो स्थान के समीप डीजे वैन का बिजली के तार से संपर्क हुआ, जिसके बाद चालक को करंट लगा और वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें पांच श्रद्धालुओं की दबने से मौत हो गई। शाहकुंड अस्पताल सभी को लाया गया जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की है। घायलों का इलाज जारी है।
घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया
आपको बता दें कि घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया। घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें श्रद्धालुओं को बचाने की कोशिश करते स्थानीय लोग नजर आ रहे हैं। वहीं देर रात वाहन को जेसीबी से खींचकर थाना ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पुरानी खरय निवासी संतोष कुमार (18 साल), मनोज कुमार (24 साल), विक्रम कुमार (23 साल) और रवीश कुमार (18 साल) शामिल थे।
भागलपुर में हुए दुर्घटना में 5 कावंरियों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना में पांच कावंरियों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह भी देखें :
सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत
कैमूर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां सड़क दुर्घटना होने के बाद इलाज के दौरान एक वृद्धि की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक पांडे पिपरा गांव निवासी स्वर्गीय झगडू पासी के पुत्र लाल बहादुर पासी बताए गए। शुक्ला पिपरा गांव के समीप सड़क पार कर रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया इलाज के दौरान मृतक लाल बहादुर पासी की मौत हो गई।

पुलिस शव को लेकर पोस्मार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा
घटना के सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस शव को लिया कब्जे में पुलिस के द्वारा पंचनामा करने के बाद शव को परिजन के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया। भाग-3 के जिला पार्षद गीता पासी के द्वारा बताया गया कि मृतक सड़क पार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृत व्यक्ति सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान हुआ हादसा
वहीं मृतक के पुत्र जितेंद्र पासी के द्वारा बताया गया कि पिताजी शुक्ला पिपरा बस स्टैंड के पास सड़क पार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हमलोग अस्पताल लाए इलाज के दौरान मौत हो गई। अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर सुशील कुमार के द्वारा बताया गया कि घायल व्यक्ति को गंभीर चोट आया था। प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। परिजन ले जाने में समय बिताए जिससे मौत हो गई।
यह भी पढ़े : देवघर बस हादसा: ड्राइवर को आई झपकी, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 23 घायल – एसडीओ रवि कुमार ने दी जानकारी
राजीव रंजन और देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट
Highlights