Bokaro: बेरमो थाना में घुसकर ‘सिर तन से जुदा करने’ का नारा लगाने वालों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है। मामले में 6 लोगों को जेल भेजा जा चुका है और अभी और भी लोगों की शिनाख्त कर कार्रवाई में पुलिस जुटी है।
Bokaro: भाजपा नेता के विवादित पोस्ट से मचा बवाल
दरअसल, भाजपा नेता रामकिंकर पांडेय ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट कर दिया था। इसको लेकर 6 सितंबर 2025 को उस क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित दिखे और विरोध में सड़क पर उतरे। जानकारी मिलते ही पुलिस रामकिकर पांडेय को थाने ले आई। विवादित पोस्ट हटा दिया गया और पांडेय को तेनुघाट जेल भेज दिया गया।
Bokaro: थाने में घुसकर ‘सिर तन से जुदा करने’ का नारा
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में थाने के अंदर हंगामा करते रहे और ‘सिर तन से जुदा करने’ का नारा लगाते रहे। इसके बाद भाजपा नेताओं के अतिरिक्त अन्य लोगों ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Bokaro: मामले में एसपी ने कहा
एसपी हरविंदर सिंह ने आज बताया कि इस मामले में बेरमो थाना में कांड दर्ज है गाया है। 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अभी और भी गिरफ्तारियां होंगी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अपना कार्य न करें तो आप लोकतांत्रिक तरीके से शिकायत जरूर करें। इस मामले में तो जैसे ही जानकारी मिली कार्रवाई की गई। फिर थाने के अन्दर, जो हुआ वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। किसी को भी कानून के उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है।
मनोज कुमार की रिपोर्ट
Highlights