Tuesday, July 22, 2025

Related Posts

विपक्षी विधायकों की मार्शलों से धक्का-मुक्की, हंगामे के बीच 6 विधेयक पास, सदन कल तक के लिए स्थगित

पटना : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत जबरदस्त हंगामे से हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के नेताओं ने सदन के बाहर जबरदस्त तरीके से अपनी आवाज उठाई। बता दें कि सदन स्थगित होने के बाद दोपहर दो बजे फिर से शुरू हुई तो सदन में सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। लेकिन विपक्ष के विधायकों का हंगामा जारी रहा। सदन में खुद विपक्ष के नेता काले कपड़े पहनकर आए हुए थे। विपक्ष के भारी हंगामे के बीद में सदन में कुल छह विधेयक पास हुए और सदन कल यानी 23 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्षी विधायकों की मार्शलों से धक्का-मुक्की, हंगामे के बीच 6 विधेयक पास, सदन कल तक के लिए स्थगित

विपक्षी विधायकों और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की

सदन के अंदर विपक्ष के विधायकों और मार्शलों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। इस बार तख्ती और पोस्टर लेकर विपक्ष के विधायक बेल में पहुंचे। एसआईआर के विरोध में नारेबाजी की और कुर्सी उठाया। सीएम नीतीश कुमार के सामने हाय-हाय और नारेबाजी की गई। मार्शल और विधायकों के बीच में मारपीट भी देखने को मिली। विपक्षी नेताओं की तरफ से पेपर फाड़ कर मुख्यमंत्री के कुर्सी की तरफ फेंका गया। विधानसभा के अध्यक्ष के पास भी पेपर फाड़ कर फेंका गया।

यह भी देखें :

विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा में 6 विधेयक पारित

आपको बता दें कि विपक्ष के भारी हंगामे के बीच विधानसभा में छह विधेयक पारित हुए। विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट चलने के बाद बुधवार 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले हंगामे के दौरान विधायकों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। विधायकों ने वेल में रखे टेबल को भी उठाने की कोशिश की। विपक्ष के विधायकों ने कुर्सियां उठाईं।

विधान परिषद की भी कार्यवाही कल तक स्थगित

विधान परिषद की द्वितीय पाली शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सभापति से कार्य स्थगन प्रस्ताव मंजूर कर इस चर्चा करने की मांग की। सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि इस पर चर्चा कराना असंवैधानिक है। आप लोग क्या चाहते हैं, मैं यह असंवैधानिक कार्य की अनुमति दूं? विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही बुधवार 12 बजे भी तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी – तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण का कार्य बंद नहीं हुआ तो बिहार के लाखों लोग वोट डालने से वंचित हो जाएंगे। यह एक बहुत ही गंभीर विषय है। बिहार लोकतंत्र की जननी है, और यहीं पर इसे खत्म भी किया जा रहा है। हम लोग इस मुद्दे पर चुप बैठने वाले नहीं है, पुनरीक्षण के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया गया है, बिहार लोकतंत्र की जननी है और बिहार में ही लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया के मामले में जांच की जानी चाहिए।

विपक्षी विधायकों की मार्शलों से धक्का-मुक्की, हंगामे के बीच 6 विधेयक पास, सदन कल तक के लिए स्थगित
विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी – तेजस्वी यादव

यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा Live : सदन में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, विपक्ष ने कहा- वापस लें SIR

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe