गढ़वा: जिले के मेराल थाने की पुलिस ने एसपी दीपक पांडे के निर्देश पर मेराल थाना पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे 96 गोवंश के साथ 6 पशु तस्करों को पकड़ा कर थाना लाई गई।
भीषण गर्मी को देखते हुए सभी गोवंशीय पशु को स्थानीय पशुपालकों को जिम्मेनामा पर दे दिया गया साथ ही प्राथमिक दर्ज करने के बाद पकड़े गए सभी 6 तस्करों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रातः में गढ़वा के एसपी दीपक पांडे को गुप्त सूचना मिली कि रमुना मेराल रेलवे लाइन के किनारे से कुछ पशु तस्कर बड़ी संख्या में गोवंश पशु को लेकर जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर एसपी द्वारा मेराल तथा रमुना थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कराई गई। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि सूचना के आधार पर मेराल थाना क्षेत्र के सोहवरिया रेलवे लाइन किनारे बड़ी संख्या में पशु के साथ 6 पशु तस्करों को पकड़ा गया जबकि मौके का फायदा उठाकर दो पशु तस्कर भाग निकले।
जबकि रमुना थाना पुलिस की टीम द्वारा 21 गोवंश को पकड़ा गया। गिरफ्तार 6 तथा फरार दो अभियुक्तों पर गोवंश अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।