गोपालगंज में अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद

6

गोपालगंज: गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई हथुआ थाना क्षेत्र के मच्छगर जगदीश के समीप की। पुलिस ने इस कार्रवाई में 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो बाइक, तीन चाकू और चार मोबाइल फोन बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान टाइगर गुप्ता, रत्नेश यादव, अभिषेक गुप्ता, अर्जुन राम, विशाल साह और युवराज कुशवाहा के रूप में की गई। सभी हथुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मामले में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ एक जगह जमा हुए हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और सभी 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में टाइगर गुप्ता का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है जबकि विशाल साह नगर थाना में पीटा एक्ट में जेल जा चूका है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MODI JI देश में सबसे अधिक झूठ बोलते हैं – तेजस्वी

6

Share with family and friends: