Friday, August 1, 2025

Related Posts

Bihar में हुई 60 हजार हत्याएं, तेजस्वी ने कहा ‘पहले अच्छा ही होता था…’

पटना: बिहार (Bihar)  विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। होली का पर्व खत्म होने के बाद विधानसभा खुलते ही विपक्ष ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर जम कर हंगामा किया। विपक्ष ने सदन के बाहर और सदन के अंदर दोनों ही जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया और कानून व्यवस्था के मामले में राज्य की सरकार को विफल बताया।

तेजस्वी यादव ने विधानमंडल सत्र के बाद एक प्रेस कांफ्रेस किया और इस दौरान भी वे नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर रहे। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि Bihar में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है और अपराधी बेलगाम हो रहे हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पास ही गृह विभाग भी रखे हुए हैं और वे अचेत स्थिति में हैं। उनसे जब आपराधिक घटनाओं के बारे में बात करेंगे तो 2005 से पहले की सरकार को दोष देंगे।

यह भी पढ़ें – Bihar में लॉ एंड ऑर्डर बन गई है बड़ी समस्या, इस MLA ने कहा ‘हथियार निकालिए और…’

Bihar अपराधियों को सत्ता से मिल रहा संरक्षण

Bihar में सत्ता के द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। अब अपराधी इस तरह बेलगाम हो गये हैं कि अब पुलिस को भागना पड़ रहा है। ASI रैंक के अधिकारियों की हत्या हो रही है, अपराधी तांडव कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के पास इन घटनाओं के बारे में बोलने के लिए दो शब्द नहीं है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से सरकार चलाने में फेल हैं। वे पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं। पिछले 20 वर्षों में NCRB के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 60 हजार लोगों की हत्या हुई है, 25 हजार बलात्कार की घटना घटी है।

यह भी पढ़ें – Holi के बाद फिर स्टेशन पर बढ़ी भीड़, ट्रेन में जगह नहीं तो हवाई किराया आसमान में…

इतना ही नहीं सबसे अधिक पुलिस वालों की पिटाई और हत्या भी नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते हुए ही हुई है। वे कहते हैं कि 2005 से पहले बिहार में जंगलराज था लेकिन फिर भी पहले जो होता था आज के समय से अच्छा ही था। आज Bihar में खुद पुलिसवाले सुरक्षित नहीं हैं, आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। आज के समय में सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Politics के रंग में रंग गये निशांत! जदयू के नेता ने कहा ‘अब तो…’

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe