पुलिस की पकड़ से दूर 6021 वारंटी

पुलिस की पकड़ से दूर 6021 वारंटी

रांची.   झारखंड के  6021 वारंटी पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर है.आचार संहिता लागू होने के बाद सभी वारंट का निष्पादित करने का निर्देश दिया गया था.

वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि झारखंड में एक अप्रैल तक केवल 176 गैर जमानतीय वारंट (एनबीडब्ल्यू) का ही निष्पादन किया गया है.

अभी 6021 गैर जमानती वारंट निष्पादन के लिए लंबित है. आयोग ने कहा है कि इसीआई पोर्टल पर दैनिक कानून और व्यवस्था रिपोटों को अपलोड करने का निर्देश पूर्व में भी दिया गया है. झारखंड में बड़ी संख्या में एनबीडब्ल्यू मामले निष्पादन के लिए लंबित हैं.

इसको देखते तुए राज्य में गैर जमानती वारंट के निष्पादन करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा.

गैर जमानतीय वारंट के निष्पादन को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक बुलायी है.

Share with family and friends: