हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शिमला शहर में सभी सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई हैं. सड़कों पर पड़ी बर्फ से जहां-तहां गाड़ियां फंस गई हैं. हिमाचल-उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल ऐसी ही मौसम की मार पड़ रही है. सर्द मौसम में हो रही बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है.
कुफरी में सबसे अधिक पांच फीट, डलहौजी में ढाई फीट तक बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है. भारी हिमपात के चलते प्रदेश में 4 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 731 सड़कें बंद हैं. 1365 बिजली आपूर्ति योजनाएं बाधित हुईं. 102 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुईं और 3220 बिजली आपूर्ति योजनाएं बाधित हुईं, जिनमें से 1955 को बहाल कर दिया गया है.
राजधानी शिमला का ऊपरी शिमला से संपर्क पूरी तरह से कट गया है. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित कुल्लू, चंबा, मंडी और शिमला जिला में बर्फबारी का दौर जारी है. भारी बर्फबारी से सिराजघाटी मंडी जिले से कट गई है. बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से प्रदेश के सैकड़ों गांवों में ब्लैक आउट हो गया है. प्रदेश के मैदानी जिलों में शनिवार रात से भारी बारिश जारी है. बारिश और बर्फबारी होने से प्रदेश के तापमान में भी कमी दर्ज हुई है.
शनिवार रात को प्रदेश के अधिकांश ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को भी प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने की चेतावनी जारी की है.
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर श्याम रजक ने कहा- विशेष राज्य के मुद्दे पर होगी चर्चा