7th Phase Election : दोपहर 3 बजे तक 42.95 फीसदी वोटिंग

पटना : लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के तहत शनिवार यानी एक जून को सुबह सात बजे से मतदान शुरू है। सातवें चरण में सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। बिहार की बात करें तो यहां आठ सीटों पर चुनाव हो रहे हैं जिसमें नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग हो रहे हैं। साथ ही एक आरा जिले के अगिआंव विधानसभा सीट पर उपमतदान हो रहा है।

GOAL Logo page 0001 22Scope News

आपको बता दें कि बिहार के इन आठ सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 42.95 फीसदी मदतान हुआ है। कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी के बीच मतदाता सुबह से ही लाइन में खड़े होकर वोटिंग कर रहे हैं। 45 डिग्री सेल्सियस के बावजूद लोग वोट करने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इन आठ सीटों की बात करें तो सबसे ज्यादा पाटलिपुत्र सीट पर 49.89 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है जबकि सबसे कम पटना साहिब सीट पर 36.85 मतदान हुआ है।

दोपहर 3 बजे तक 42.95 फीसदी वोटिंग

1. नालंदा – 38.49 फीसदी
2. पटना साहिब – 36.85 फीसदी
3. पाटलिपुत्र – 49.89 फीसदी
4. आरा – 40.98 फीसदी
5. बक्सर – 45.90 फीसदी
6. सासाराम – 44.80 फीसदी
7. काराकाट – 45.06 फीसदी
8. जहानाबाद – 43.46 फीसदी

अगिआंव विधानसभा उपचुनाव – 38.30 फीसदी

Patna Voting 1 22Scope News

यह भी पढ़े : राज्यपाल राजभवन तो मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में करेंगे वोट

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img