रांची: झारखंड पुलिस ने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग प्रोग्राम का परिणाम घोषित किया है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए 2,673 पुलिसकर्मी शामिल थे। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत, 1596 पुलिसकर्मी पास हुए जबकि 1070 पुलिसकर्मी असफल रहे। इसमें से 809 पुलिसकर्मी उन्होंने फायरिंग के दौरान सही टारगेट पर निशाना नहीं लगाया। बाकी 268 पुलिसकर्मी अन्य विषयों में भी फेल हो गए।”
राज्य के विभिन्न जिलों में 2673 पुलिसकर्मियों का लिखित परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया गया था, और इसके बाद 2 मई 2023 से लेकर 12 जून 2023 तक विभिन्न विषयों में पूरक परीक्षा आयोजित की गई थी।
आईजी ट्रेनिंग ने इस परीक्षाफल को लेकर सभी जिलों के एसपी, एसएसपी, और वाहिनी के कमांडेंट को निर्देश दिया था कि वे अपने जिले के पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दें और यदि परीक्षाफल में कोई त्रुटि होती है तो वो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें।