हजारीबाग : रांची के खेल गांव में आयोजित स्टेट लेवल स्केटिंग कम्पटीशन में हजारीबाग के 9 बच्चों का चयन हुआ है. हजारीबाग आउटडोर स्केप एकेडमी से 15 बच्चे इस कम्पटीशन में भाग लिए थे, जिसमें 9 बच्चों ने जीत हासिल की.
सभी 9 बच्चे 10 दिसंबर से दिल्ली में आयोजित होने वाले नेशनल लेवल स्केटिंग कम्पटीशन में हिस्सा लेंगे. वहीं मंगलवार को एकेडमी के कोच अकरम खान ने बताया कि यह उनके लिए बेहद खुशी की बात है कि उनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 9 बच्चों का चयन नेशनल स्केटिंग कम्पटीशन के लिए हुआ है.
रिपोर्ट : आशिष
अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, विधायक ने विभाग को घेरने के लिए बनाई रणनीति