Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

दहेज के लिए नव विवाहिता की संदेहास्पद मौत

औरंगाबाद : कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा बिगहा में एक 20 वर्षीय नवविवाहिता की दहेज को लेकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतिका के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर मृतिका के पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका पलामू जिले के बड़वा थाना क्षेत्र के रबड़ी गांव की रहने वाली थी. उसकी शादी इसी वर्ष मई माह में दधपा बिगहा के लव कुश मेहता के साथ की गई थी. मृतका के भाई कुंदन कुमार ने बताया कि 4 लाख रुपए नगद देकर अपनी बहन की शादी धूमधाम से की थी, लेकिन दहेज को लेकर शादी के बाद उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा. जिसको लेकर समझौते भी कराए गए हाल फिलहाल में व्हाट्सएप पर 1 लाख रुपए की मांग भी की गई थी.

इसी को लेकर प्रताड़ना का दौर चलते रहा लेकिन बहन चुपचाप सहन करती गई. बुधवार की शाम अचानक बहन के पति लव कुश मेहता ने फोन कर यह जानकारी दी की अब प्रीति इस दुनिया में नहीं रही. भागे भागे जब सभी परिवार पहुंचे तो देखा क्या मेरी बहन की लाश को लेकर लोग बाइक से भाग रहे थे जिन्हें पकड़ा गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी फरार हो गए.

मृतिका के भाई ने बताया कि उसकी बहन के गले पर फंदे का निशान है और उसकी हत्या जघन्य तरीके से की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया और पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe