पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी गर्व का विषयः मुख्यमंत्री

PALAMU: राज्य में हजारों की संख्या में जवानों की नियुक्ति और उनमें महिलाओं की भागीदारी गर्व की बात है. पुरुष के साथ-साथ पुलिस महकमे में महिलाओं को चुना जाना और उन्हें प्रशिक्षित किया जाना महिला सशक्तिकरण की मिसाल है। महिलाएं अपनी दक्षता से महिला उत्पीड़न, साइबर अपराध, सामाजिक अपराधों में मुंहतोड़ जवाब देकर बेहतर समाज निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगी. यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बुनियादी प्रशिक्षण (चतुर्थ सत्र) प्राप्त कर रहे आईआरबी-10 पलामू के आरक्षी प्रशिक्षुओं के पारण परेड समारोह को संबोधित करते हुए कही. समारोह का आयोजन नीलांबर -पीतांबरपुर / लेस्लीगंज के जैप-8 वाहिनी परिसर के वाहिनी परेड मैदान में आयोजित किया गया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे अपने आप को यहीं तक सीमित नहीं रखे, भविष्य की चुनौतियों से भी आगे निकलने की सोचें. अपने काम से ही आम लोगों के बीच पहचान बनेगी.


मुख्यमंत्री ने दी जवानों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं


मुख्यमंत्री ने पारण परेड में शामिल जवानों और उनके अभिभावकों को भावी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 554 आरक्षियों में 183 महिलाओं का होना महिला सशक्तिकरण का बेहतर उदाहरण है. मुख्यमंत्री ने पारण परेड में शामिल जवानों का उत्साहवर्धन किया करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के जोश एवं उनके उत्साह को निखरने का मौका मिला है.


जवानों की हर समस्या को दूर करने का दिया भरोसा


मुख्यमंत्री ने जैप-8 परिसर में जवानों के प्रशिक्षण के लिए

आधारभूत संरचना की विस्तृत समीक्षा करते हुए उनकी हर

समस्याएं दूर करने और आवश्यक बुनियादी सुविधाएं

बहाल कराने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि

जवानों के रहने के लिए बैरक, पेयजल व्यवस्था

और अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाएं शीघ्र बहाल की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने यहां 250 बेड का तीन बैरक बनाने, जवानों को

प्रशिक्षण अलाउंस देने, जैप-8 वाहिनी परिसर को पूरी तरह से

दुरुस्त करने एवं पेयजल समस्या के निदान हेतु आश्वस्त किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईआरबी का अपना कैंपस होना चाहिए.

इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु आरक्षियों के पारण परेड का निरीक्षण किया और आकर्षक परेड की सलामी ली। साथ ही जवानों को कर्तव्य निर्वहन हेतु शपथ ग्रहण कराया एवं पारण परेड का मार्च पास्ट का अवलोकन किया. पारण परेड समारोह के अंतर्गत प्रशिक्षु जवानों ने बैंड की आकर्षक धुन पर मार्च पास्ट किया.

Share with family and friends: