PATNA: किसान आंदोलन – बक्सर में किसानों के साथ जो भी हुआ वह गलत है. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करे सरकार. यह मांग पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने की है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जो मुआावजा किसानों को दिया गया था वो उस वक्त के हिसाब से थी. अब जब 2023 में जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है तब उन्हें नये रेट से मुआवजा मिलना चाहिए. किसानों की मांग जायज है.


किसान आंदोलन – दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करे सरकारः सुशील मोदी
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने
किसानों और उनके परिवार वालों पर बर्बरतापूर्वर लाठी बरसाई
वो काफी शर्मनाक है. ऐसे में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ
सरकार तुरंत कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि किसानों का
आंदोलन जायज है. ऐसे मे बीजेपी किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि बक्सर जाकर लोगों के समस्याओं को सुन लूंगा और उनके समस्याओं को समाधान करने के लिए अपनी ओर से प्रयास करूंगा.
रिपोर्ट: राजीव कमल
- पति के बाद पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, कौन सी होगी पार्टी?
- सैदाबाद गांव के समीप पान की गुमटी चलाने वाले से की गई छिनतई
- नीतीश कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर लगी मुहर, नई पेंशन नीति को भी दी गई मंजूरी
Highlights