Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

‘रूस पर EU के प्रतिबंधों का कर रहे हैं आकलन, सभी गाइडलाइंस का होगा पालन’, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी किया स्टेटमेंट

Desk. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने यूरोपियन यूनियन (EU), यूनाइटेड किंगडम (UK) और यूनाइटेड स्टेट्स (US) द्वारा रूस से कच्चे तेल (Russian Crude Oil) के इंपोर्ट और रिफाइंड प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर लगाए गए नए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया दी है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि रिलायंस इन प्रतिबंधों के असर और नई कंप्लायंस जरूरतों का आकलन कर रही है और EU के दिशानिर्देशों का पालन करेगी।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के प्रवक्ता का बयान “हमने यूरोपियन यूनियन, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स द्वारा रूस से कच्चे तेल के इंपोर्ट और यूरोप में रिफाइंड प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर हाल ही में...

चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का शानदार आगाज, सीएम हेमंत सोरेन बोले- ‘झारखंड के लिए गर्व की बात’

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में आयोजित चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का विधिवत आगाज किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लम्बे समय के बाद चतुर्थ सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 के आयोजन की मेजबानी का अवसर झारखंड प्रदेश को मिला है, यह हमारे राज्य के लिए गर्व और सम्मान की बात है। इस आयोजन में दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों (भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल एवं श्रीलंका) के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन से राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिष्ठित होगा।अंतरराष्ट्रीय...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी – नीतीश से पूछा सवाल

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी - नीतीश से पूछा सवाल पटना :  इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी जी को संबोधित करते हुये लिखा है देख लीजिए बिहार के युवा सड़कों पर निकल पड़े है। यह दृश्य अभी शाम में वैशाली जिले का है।तेजस्वी आगे लिखा है बिहारी युवाओं को आपकी बीते 20 सालों की घिसी-पिट्टी और बासी बातें नहीं सुननी। मेरे बिहार के युवाओं को आगामी 20 वर्षों का हमारा विज़न सुनना है क्योंकि हमने मिलकर नया बिहार बनाना...

झरिया पहुंचे दीपक प्रकाश ने पुलिस प्रशासन पर साधा निशाना

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

दीपक प्रकाश मृतक निरंजन तांती के परिजनों से मिल बंधाया ढांढ़स

झरिया (धनबाद) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश शनिवार की देर शाम झरिया कतरास मोड़ पहुंचे. उनके साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह भी मौजूद रहीं. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश खूनी संघर्ष के दौरान मारे गए मृतक निरंजन तांती के आवास पहुंचे जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. दीपक प्रकाश और रागनी सिंह ने मृतक के परिजनों का ढांढ़स बंधाया, साथ ही मृतक को इंसाफ दिलाने की बात कही.

19 जनवरी को दो घरानों के समर्थकों के बीच हुआ था खूनी संघर्ष

बता दें कि भाजपा और कांग्रेस खेमे में बंटे दो घरानों के समर्थक गुरुवार 19 जनवरी की सुबह एक दूसरे पर टूट पड़े थे. इसदौरान जमकर बम गोलियां, तलवारे और पत्थर बाजी हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग खूनी संघर्ष में जख्मी हो गए थे. वही निरंजन तांती की मौत हो गई थी. निरंजन कैटरिंग का काम करता था.

deepak prakash1 22Scope News

जंगलराज का अड्डा बना झरिया- दीपक प्रकाश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झरिया में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए झरिया पुलिस के कार्यशैली पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि झरिया शहर जंगलराज का अड्डा बन चुका है. झरिया पुलिस प्रशासन की व्यवस्था अपराधियों को शरण देने का काम कर रही है. अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो सदन से सड़क तक आंदोलन किया जाएगा.

रागनी सिंह ने सिंदरी डीएसपी और झरिया प्रभारी पर लगाई आरोपों की झड़ी

वही भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने सिंदरी डीएसपी एवं झरिया प्रभारी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर आरोपों की झड़ी लगा दी. सैकड़ों की संख्या मे लोग भाजपा मे शामिल हुए यह बात कुछ लोगों को पच नहीं रही थी. जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है. रागनी सिंह ने सिंदरी डीएसपी के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि कुछ दिनों पूर्व तीसरा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के ऊपर गोली चली लेकिन डीएसपी झांकने तक नहीं गये. क्षेत्र में इतनी बड़ी वारदात हो जाती है लेकिन घंटों बाद भी वे घटनास्थल का दौरा नहीं करते. ऐसा प्रतीत होता है कि झरिया पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है.

रिपोर्ट: सचिन सिंह

Related Posts

Dhanbad Jharia Violence: जेएलकेएम नेता बनाम हाइवा मालिक, आत्मदाह का प्रयास...

धनबाद के झरिया में JLKM नेता और हाइवा मालिक के बीच झड़प, आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और सड़क जाम हुआ।Dhanbad Jharia...

Jharkhand Police Attack: प्रेम विवाह विवाद के बीच हवलदार ललित यादव घायल

झरिया में प्रेम विवाह विवाद के दौरान हवलदार ललित यादव पर युवकों ने हमला किया, टीओपी में तोड़फोड़ हुई, पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान...

Jharia: पीएचसी में 40 लाख के उपकरण चोरी का खुलासा, सामान...

Jharia: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उपर कुल्ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के चिकित्सीय उपकरण एवं अन्य सामान की...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel