Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

गृहमंत्री को मिले पत्र में सरना धर्म कोड का जिक्र नहीं, सुदेश महतो ने उठाए सवाल

बोकारो : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सरना धर्म कोड को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल देश के गृहमंत्री से आर्थिक जनगणना के मुद्दे को लेकर मिलने गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरना धर्म कोड को लेकर उन से चर्चा कर सकते थे. क्योंकि सरना धर्म कोड भी जनगणना का ही हिस्सा है. सुदेश महतो ने उक्त बातें बोकारो दौरे के दौरान कही.

सुदेश महतो से सरना धर्म कोड को लेकर प्रतिनिधिमंडल के द्वारा गृह मंत्री के समक्ष चर्चा नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब गृह मंत्री से मिलने का एजेंडा वाला पत्र उन्हें मिला तो, उसमें सरना धर्म कोड को लेकर कोई बात नहीं लिखी हुई थी. जब मुख्यमंत्री गृहमंत्री से लौटकर मिले तो उस पर मैंने मुख्यमंत्री से सरना धर्म कोड को लेकर चर्चा की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर अलग से बात की जाएगी.

सुदेश महतो ने कहा कि जनगणना में ही अलग से सरना के लिए एक कॉलम बनाने की मांग की जा रही है, जो गृह मंत्री से मिलने पर चर्चा करना उचित था. उन्होंने कहा कि आज इसको लेकर आदिवासी समाज नाराज हैं तो उनकी नाराजगी स्वाभाविक है. क्योंकि जिस सरना धर्म कोड को लेकर हम लोगों ने विधानसभा से प्रस्ताव पारित किया था, उस बात को गृह मंत्री के समक्ष रखा जाना चाहिए था.

रिपोर्ट : चुमन

पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व को लेकर तैयारियां पूरी, पीएम और गृहमंत्री को दिया गया निमंत्रण

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe