1932 खतियान सिर्फ राजनीतिक स्टंट: सुभाष यादव

RANCHI: 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति सिर्फ राजनीतिक स्टंट है, इससे कुछ खास फायदा नहीं होने वाला है. मूलभूत जरुरत शिक्षा, रोजगार, इलाज और सिंचाई है. इस पर बात होनी चाहिए. यह बातें मंगलवार को रांची में मीडिया को संबोधित करते हुए आरजेडी के वरिष्ठ नेता सुभाष यादव ने कहा. उन्होंने कहा कि आरजेडी झारखंड में मजबूती के साथ खड़ी है और यहां के मूलभूत समस्या को उठाती है. इसके समाधान के लिए लगातार मांग भी करती है.

subhash yadav 22Scope News

मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव बने कार्यसमिति सदस्य


झारखंड में राजद ने प्रदेश कार्यसमिति का गठन कर लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय में इसकी घोषणा की. बताया कि कार्यसमिति में अभी 125 नेताओं, कार्यकर्ताओं को जगह मिली है. कार्यसमिति सदस्य में 32 नेताओं को शामिल किया गया है. इसमें उनके अलावा राज्य सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, राधा कृष्ण किशोर, चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान समेत अन्य शामिल हैं.

‘प्रदेश उपाध्यक्ष की लिस्ट में 8 लोगों को दी गयी जगह’


संजय कुमार सिंह यादव के मुताबिक प्रदेश उपाध्यक्ष की लिस्ट में 8 लोगों को जगह दी गयी है. 33 प्रदेश महासचिव बनाए गये हैं. प्रदेश सचिव में 43, विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर 3 नेताओं को जगह मिली है. 25 अलग- अलग प्रकोष्ठों में 14 प्रकोष्ठ अध्यक्ष तय कर लिए गये हैं. 4 पार्टी प्रवक्ता हैं.


1932 खतियान पर सरकार के साथ आरजेडी


1932 खतियान पर आरजेडी ने कहा कि वो इस मुद्दे पर

सरकार के साथ है. संजय यादव ने कहा कि कैबिनेट में

सहयोगी होने के नाते पार्टी भी इस पर सरकार के साथ है.

पार्टी प्रमुख लालू यादव भी चाहते थे कि राज्य बनने के बाद

झारखंड में जनजाति समाज के व्यक्ति को सरकार चलाने का मौका मिले.

वे यहां के मूलवासी, आदिवासियों के लिए चिंतित रहते रहे हैं.

रिपोर्ट : मदन

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img