NIRSA: शिवमय: निरसा स्थित ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञान विज्ञान भवन में शिवरात्री के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक बीके नायक उपस्थित हुए. उनके अलावा आसपास के बुद्धिजीवी भी मौजूद थे.

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए ब्रह्मकुमारी जया बहन ने बताया कि 87वें शिवरात्री के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि हमें परम पिता परमेश्वर पर ध्यान केंद्रित करके अपनी अंतरात्मा को पहचानना चाहिए और अपने अंतरआत्मा में विराजमान प्रभु को जानना चाहिए उसी को शिवरात्री कहते हैं.
शिवमय: श्री श्यामरजतनिशान-शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

झरियाः दिल का हाल सुनावन आया ले निशान… अलबेलों भक्तों खाटू चलो…., बाबा श्याम करेंगे सबकी मनोकामना पूरी… जैसे एक से बढ़कर एक भजनों के साथ गुरुवार को श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्तों ने हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा बाबा के जयकारे लगाए.
मौका था श्री श्याम बाल मंडल द्वारा आयोजित श्री श्याम रजत निशान शोभायात्रा का. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. शोभायात्रा जोड़ाफाटक स्थित श्रीराम मंदिर से शुरु हुई.
चांदी के निशान किए गए स्थापित

निशान शोभायात्रा झरिया स्थित श्याम धाम आकर समाप्त हुई. रास्ते भर निशान लेकर श्रद्धालु श्यामनामी भजनों पर झूमते-नाचते-गाते दिखे. श्याम बाबा के लिए तैयारी किए गए विशेष वाहन को फूल-मालाओं से भव्य तरीके से सजाया गया था. पीछे-पीछे तीन चांदी के बड़े निशान, 25 चांदी के छोटे निशान और 1100 रंग बिरंगे निशान लेकर भक्तजन चल रहे थे. इससे विहंगम दृश्य उपस्थित हो रहा था.
जगह-जगह श्याम बाबा के रथ और निशानधारी भक्तों का लोगों ने स्वागत किया. मंदिर पहुंचकर सारे निशान भक्तों ने बाबा श्याम को चढ़ाया. चांदी के दो बड़े निशान श्याम बाबा को अर्पित कर गर्भगृह के सामने स्थापित किए गए. वहीं, चांदी का एक निशान बालाजी को अर्पित किया गया.
इससे पूर्व 15 फरवरी को श्री राम मंदिर जोराफटक धनबाद में समस्त निशान की पूजा एवं भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया.
- बिहार चुनाव में झामुमो की लगातार बदलती रणनीतियों पर प्रतुल शाह देव ने कसा तंज, कहा- जेएमएम बन गई जेएमएम (यू)
- हजारीबाग ब्रह्मऋषि समाज ने धूमधाम से मनाई बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 138वीं जयंती
- नकटी डैम में पानी में तैरता मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Highlights