Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

हजारीबाग ब्रह्मऋषि समाज ने धूमधाम से मनाई बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 138वीं जयंती

हजारीबाग. स्वामी सहजानन्द सेवा संस्थान (ब्रह्मऋषि समाज) हज़ारीबाग द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन स्थित राजकीयकृत श्रीकृष्ण आरक्षी बाल उच्च विद्यालय के श्रीकृष्ण सभागार परिसर में मंगलवार को आयोजित बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 138 वीं जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया। मौके पर विषेश रूप से हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, प्रो. रामप्रिय बाबू, सांसद मनीष जायसवाल के लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजनचौधरी सहित ब्रह्मर्षि समाज के दर्जनों गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर श्रीबाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने श्रीबाबू के प्रतिमा स्थल के जर्जर भवन के निर्माण...

नकटी डैम में पानी में तैरता मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

नकटी डैम में पानी में तैरता मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस जमुई : झाझा में मंगलवार को थाना क्षेत्र के नकटी डैम में पानी मे प्लास्टिक के बोरा में बंद महिला (करीब 30 वर्ष) का शव मिला जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी अनुसार, कुछ लोग नकटी डैम की ओर गया तो देखा कि डैम के किनारे पानी मे एक बोरा पड़ा हुआ है उसमें एक महिला का शव है। जिसके बाद शव के मिलने की खबर आग की तरह चारों और फैल गया जिसके बाद लोगों की भीड़ डैम किनारे...

बिहार विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया से लौट सांसद मनीष जायसवाल ने झामुमो और प्रशांत किशोर पर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा

Hazaribagh: बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सांसद मनीष जायसवाल अपने संसदीय क्षेत्र लौटे और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें 6 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिनमें से 5 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। बिहार में एनडीए बनाएगी सरकारः सांसद ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो काम हुए हैं, उनका असर साफ तौर पर दिख रहा है। जनता इस बार फिर एनडीए को आशीर्वाद देने जा रही है। झामुमो...

शिवमय हुआ कोयलांचल, कार्यक्रम के जरिए शिव महिमा दर्शाया

NIRSA: शिवमय: निरसा स्थित ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञान विज्ञान भवन में शिवरात्री के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक बीके नायक उपस्थित हुए. उनके अलावा आसपास के बुद्धिजीवी भी मौजूद थे.

shiv barat 2 22Scope News
शिवमय हुआ कोयलांचल, कार्यक्रम के जरिए शिव महिमा दर्शाया 6 22Scope News

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए ब्रह्मकुमारी जया बहन ने बताया कि 87वें शिवरात्री के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि हमें परम पिता परमेश्वर पर ध्यान केंद्रित करके अपनी अंतरात्मा को पहचानना चाहिए और अपने अंतरआत्मा में विराजमान प्रभु को जानना चाहिए उसी को शिवरात्री कहते हैं.

शिवमय: श्री श्यामरजतनिशान-शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

khatu shyam 2 22Scope News
शिवमय हुआ कोयलांचल, कार्यक्रम के जरिए शिव महिमा दर्शाया 7 22Scope News

झरियाः दिल का हाल सुनावन आया ले निशान… अलबेलों भक्तों खाटू चलो…., बाबा श्याम करेंगे सबकी मनोकामना पूरी… जैसे एक से बढ़कर एक भजनों के साथ गुरुवार को श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्तों ने हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा बाबा के जयकारे लगाए.

मौका था श्री श्याम बाल मंडल द्वारा आयोजित श्री श्याम रजत निशान शोभायात्रा का. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. शोभायात्रा जोड़ाफाटक स्थित श्रीराम मंदिर से शुरु हुई.

चांदी के निशान किए गए स्थापित

khatu shyam 22Scope News
शिवमय हुआ कोयलांचल, कार्यक्रम के जरिए शिव महिमा दर्शाया 8 22Scope News

निशान शोभायात्रा झरिया स्थित श्याम धाम आकर समाप्त हुई. रास्ते भर निशान लेकर श्रद्धालु श्यामनामी भजनों पर झूमते-नाचते-गाते दिखे. श्याम बाबा के लिए तैयारी किए गए विशेष वाहन को फूल-मालाओं से भव्य तरीके से सजाया गया था. पीछे-पीछे तीन चांदी के बड़े निशान, 25 चांदी के छोटे निशान और 1100 रंग बिरंगे निशान लेकर भक्तजन चल रहे थे. इससे विहंगम दृश्य उपस्थित हो रहा था.

जगह-जगह श्याम बाबा के रथ और निशानधारी भक्तों का लोगों ने स्वागत किया. मंदिर पहुंचकर सारे निशान भक्तों ने बाबा श्याम को चढ़ाया. चांदी के दो बड़े निशान श्याम बाबा को अर्पित कर गर्भगृह के सामने स्थापित किए गए. वहीं, चांदी का एक निशान बालाजी को अर्पित किया गया.
इससे पूर्व 15 फरवरी को श्री राम मंदिर जोराफटक धनबाद में समस्त निशान की पूजा एवं भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया.

Related Posts

Nirsa illegal mining accident: अवैध कोयला खनन के दौरान हादसा, चाल...

Dhanbad: अवैध कोयला खनन एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। निरसा के पंचेत ओपी क्षेत्र अंतर्गत कारगिल, खैरकीयारी और लिचूबाद इलाकों में अवैध...

Nirsa: मैथन सिरेमिक फैक्ट्री से निकल रहे प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता,...

Nirsa: निरसा विधानसभा क्षेत्र में स्थित मैथन सिरेमिक लिमिटेड फैक्ट्री से फैल रहे खतरनाक प्रदूषण ने स्थानीय लोगों की सेहत पर गंभीर असर डाला...

 Eid al-Adha 2025: निरसा में अमन-चैन के साथ अदा हुई बकरा...

Nirsa: Eid al-Adha 2025: बकरा ईद (ईद-उल-अजहा) के मौके पर निरसा क्षेत्र में अमन और भाईचारे का शानदार नजारा देखने को मिला। स्थानीय मस्जिदों के...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel