बागेश्वर बाबा के आगमन को लेकर अलर्ट पर प्रशासन

पटना: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर बाबा) के पटना आगमन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय के तरफ से पटना एसएसपी को सुरक्षा के एसओपी जारी किया गयी है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को पर्याप्त सुरक्षा दी जायेगी.

नौबतपुर में आयोजन स्थल पर भी भीड़ को देखते हुए विशेष तौर पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था बेहतर हो इसको लेकर अयोजनकर्ताओ के साथ पुलिस पदाधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है. सुरक्षा घेरे से लेकर आयोजन स्थल और आसपास की भीड़ का आकलन करते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. यातायात पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है.

नौबतपुर में आयोजन स्थल

आयोजन के दौरान सीसीटीवी  के जरिए भी नजर रखी जायेगी. ता दें, नौबतपुर के तरेत पाली में 13 मई से 17 मई के बीच धीरेंद्र शास्त्री हनुमत कथा का पाठ करेंगे. आज कलश यात्रा के साथ हनुमंत कथा का शुभारंभ भी हो गया है और 15 मई को दिव्य दरबार लगाया जाएगा. इधर इस बीच धीरेंद्र शास्त्री के लेकर बिहार में सिया संग्राम भी छिड़ा हुआ है. इसको देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस महकमे से मिली जानकारी के मुताबिक पटना आगमन से लेकर उनके तरेत पाली में रहने तक सुरक्षा का कड़ा घेरा रहेगा.

उन्हें एयरपोर्ट से सुरक्षा घेरे में तरेतपाली पहुंचाने की व्यवस्था होगी. नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज का कहना है कि लगभग 300 पुलिस बल की मांग जिला प्रशासन से की गई है. साथ ही कथा स्थल पर सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी रहेंगे जो भीड़ का हिस्सा बनकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे.

धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम मे लालू और नीतीश को न्योता

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत : चार घंटे तक बाबा के इंतजार में खड़ी रही भीड़

Share with family and friends: