रांची: आजसू पार्टी कल पूरे राज्य में संकल्प दिवस मनाएगी. संकल्प दिवस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि संकल्प दिवस के अवसर पर सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही कल हरमू, रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में मिलन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ेंः योग दिवस पर मनोज पांडे का बयान, कहा- मानसिक विकार दूर करने वाले आसन करे एनडीए के नेता
राज्य की वर्तमान दशा एवं दिशा पर होगी चर्चाः
डॉ. भगत ने कहा कि झारखंड एवं झारखंडवासियों का परिचय स्थापित रहे-अमिट रहे, इसे लेकर आजसू पार्टी कृतसंकल्पित है. कल संकल्प दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी एवं पार्टी की अनुषंगी इकाई के सभी नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक राज्य की मर्यादा एवं जनमन की सुरक्षा के संकल्प के साथ-साथ वैचारिक मूल्यों को बचाने का संकल्प लेंगे. साथ ही झारखंड अलग राज्य गठन के उद्देश्यों का मूल्यांकन और राज्य की वर्तमान दशा एवं दिशा पर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम को लेकर डॉ. भगत ने कहा कि संकल्प दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
Highlights