Sunday, August 10, 2025

Latest News

Related Posts

रेड लाइट एरिया में बचपन बचाओ आंदोलन और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, 8 नाबालिग को कराया मुक्त, 9 गिरफ्तार

सीतामढ़ी: नगर थाना क्षेत्र के बोहा टोला रेड लाइट एरिया में बचपन बचाओ आंदोलन एवं जिला प्रशासन सीतामढ़ी की संयुक्त पहल पर सीतामढ़ी पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 8 नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के धंधे से मुक्त करवाया. वहीं 9 आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसमें 2 ग्राहक सहित 7 महीला दलाल शामिल है.

रेड लाइट एरिया में छापेमारी

रेड लाइट एरिया में बचपन बचाओ आंदोलन और पुलिस की संयुक्त छापेमारी

जानकारी के अनुसार नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित संगठन बचपन बचाओ आंदोलन के केंद्रीय निदेशक मनीष शर्मा सीतामढ़ी आए थे. जिसके उपरांत निदेशक मनीष शर्मा ने सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा से मुलाकात कर रेड लाइट एरिया में ट्रैफिकिंग कर देहव्यापार में नबालिग बच्चियों को धकेले जाने की जानकारी दी. साथ ही बच्चियों को मुक्त करवाने का आग्रह किया.

जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देशन में अनुमंडलीय पदाधिकारी सदर प्रशांत कुमार के उपस्थिति एवं डीएसपी सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में बचपन बचाओ आंदोलन की टीम के सहयोग से नगर थाना, मेहसौल ओपी, डुमरा थाना, पुनौरा थाना की टीम ने देर रात्रि तक बोहा टोला रेड लाइट एरिया में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

बचपन बचाओ आंदोलन के केंद्रीय निदेशक मनीष शर्मा

बचपन बचाओ आंदोलन के निदेशक मनीष शर्मा ने सीतामढ़ी जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन बचाओ आंदोलन हर संभव ट्रेफिकिंग की शिकार हुई बच्चियों को मुक्त करवाने के लिए तत्पर है. जिला प्रशासन व सीतामढी पुलिस के सहयोग से जिला के नगर थाना क्षेत्र के बोहा टोल स्थित रेड लाइट एरिया से ट्रेफिकिंग की शिकार हुई बच्चियों को मुक्त करवाया गया. मनीष शर्मा ने कहा कि बोहा टोला से पूर्व में भी ट्रेफिकिंग की शिकार बच्चियों को मुक्त करवाया गया था.

मनीष शर्मा ने बताया कि हाल ही में पुर्णिया, पटना जिला में भी पुलिस प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिकिंग की शिकार हुई बच्चियों को मुक्त करवाया है. इससे यह इनकार नहीं किया जा सकता की मिथिला क्षेत्र सहित बिहार राज्य के अधिकतर जिला में नाबालिग बच्चियों को मानव तस्कर के द्वारा फंसा कर रेड लाइट एरिया में शौषण करवाया जाता है. बाल यौन शौषण के इन अड्डे पर प्रतिबंध लगवाने के लिए बचपन बचाओ आंदोलन जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पहल कर रही है.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe