पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बनाए उच्च स्तरीय जांच टीम पटना पहुंची. इस जांच समिति में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास, सांसद मनोज तिवारी, सांसद विष्णु दयाल राम और सांसद सुनीता दुग्गल शामिल है. 13 जुलाई को भाजपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज की जांच कर रहे हैं. पटना के डाकबंगला चौराहा, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच का दौरा किया. टीम ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घटना की निंदा करते हुए शनिवार को एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया था। यह जांच समिति घटना की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को जल्द सौंपेगी। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को गठित कमेटी का संयोजक नियुक्त किया है।

