रांची: मुठभेड़ में एटीएस और अमन साहू के गुर्गे बीच में हुई गोलीबारी, जिसमें दर्जनों राउंड गोलियां दोनों ओर से चली।
एटीएस डीएसपी नीरज कुमार को पेट में और पतरातू थाना के दारोगा को पैर में गोली लगी है। एटीएस डीएसपी नीरज तुरंत मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले के DGP अजय कुमार सिंह को जब उक्त घटना की जानकारी मिली जो वे घायलों से मिलने तुरंत मेडिका अस्पताल पहुंवे और घायलों से मिले और पूरे मामले की जानकारी ली।
इसके पश्चात, रांची और रामगढ़ पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके की घेरा बंदी कर पुलिस सर्च अभियान चल रहा है।
सूचना के अनुसार, शूटर वर्तमान में जंगल में हैं। मुठभेड़ का संघर्ष पालू रोड के डादीडीह सरना स्कूल के पास स्थित जंगलों में देर रात हुआ।
वहां पर एटीएस और अमन साहू के गुर्गे भी मौजूद थे जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। इस घटना में दर्जनों राउंड गोलियां दोनों ओर से चली।
इस जगह पर ATS डीएसपी नीरज कुमार को पेट में और पतरातू थाना के दारोगा को पैर में गोली लगी। दोनों को तुरंत मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद एटीएस और पतरातू थाना की पुलिस ने एक टीम को गठित करके सर्च अभियान में निकली।
परंतु जैसे ही अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की गई, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ जिले के सहायक उपनिरीक्षक सोनू कुमार घायल हो गए।
मेडिका अस्पताल में देर रात तक डीजीपी नीरज कुमार को गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया। सर्जन डॉक्टर गौतम चंद्रा के नेतृत्व में ऑपरेशन हुआ।
45 वर्षीय नीरज कुमार को गोली पसली में दाहिनी ओर लगी है जो पेट से होते हुए बाहर निकल गई थी गोली के जख्म वह शरीर के अंदरूनी अंगों को नुकसान को देखते हुए ऑपरेशन थिएटर में उनकी सर्जरी की गई।