गुमला: जिले के सिसई प्रखंड स्थित सैंदा गांव में बृहस्पतिवार को सरना धर्मावलंबी महिलाओं ने बारिश नहीं होने पर सरना पूजा स्थल में जल चढ़ाया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विश्वास के अनुसार अकाल अथवा ऐसे बारिश नहीं होने की स्थिति में वे अपने सरना पूजा स्थल में पानी चढ़ाकर पूजा करते हैं और सरना मां से बारिश कराने का विनती करते हैं। गुमला जिले में अभी तक औसत से 50% से भी कम बारिश हुई है। जिसके कारण यहां धान सहित अन्य फसलों की खेती नहीं हो पा रही है। साथ ही साथ ग्रामीणों को चिंता भी सता रही है कि अगर बारिश नहीं हुई तो लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पाएगा। अनावृष्टि की ऐसी स्थिति को देखते हुए गांव की पहान पूजारो ने निर्णय लिया कि सरना स्थल में पानी ढालकर बारिश के लिए सरना मां से विनती की। जिसके बाद गांव की महिलाएं सरना में पानी ढालने के लिए गई।

