बढ़ते आई फ्लू के बाद रोहतास जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट

रोहतास : बढ़ते आई फ्लू के बाद रोहतास जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। रोहतास जिला सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने जानकारी दिए की सदर अस्पताल सासाराम में इन दिनों अधिकांश आई फ्लू के पीड़ित पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर आंख विभाग में लगातार नजर रखी जा रही है। सरकार से मिले गाइडलाइन के अनुसार आई फ्लू के पीड़ितों का ख्याल रखा जा रहा है। सदर अस्पताल सासाराम में पर्याप्त मात्रा में दवा भी उपलब्ध है। जहां चिकित्सकों द्वारा आई फ्लू के पीड़ितों को जरूरत के अनुसार दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि आई फ्लू से बचने को लेकर विभागीय चिकित्सक तथा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक लगातार टिप्स भी दे रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि आई फ्लू से घबराने की बात नहीं है। पांच से छह दिन तक परेशानी हो रही है। लेकिन फिर भी कंट्रोल है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल सासाराम में अधिकांश आई फ्लू के मामले आ रहे हैं। जिसको लेकर रोहतास जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।

https://22scope.com/sasarams-private-clinics-busy-in-looting-patients/

दया नन्द तिवारी कि रिपोर्ट

Share with family and friends: