कैमूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। साथ ही पीएम मोदी ने बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का आधारशिला रखी। इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 2584 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इस दौरान, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। ये 508 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। 450 से ज्यादा रेलवे स्टेशन राज्यों के और करीब 20 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।
कैमूर जिला के दुर्गावती, कुदरा और भभुआ रोड का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। यहां के स्थानीय बीजेपी सांसद छेदी पासवान, राजद विधायक संगीता कुमारी और एडीआरएम दिलीप कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारियों ने भाग लिया। बता दें कि देश के उत्तर प्रदेश और राजस्थान (55-55), बिहार (49), महाराष्ट्र (44), पश्चिम बंगाल (37), मध्य प्रदेश (34), असम (32), ओडिशा (25), पंजाब (22), गुजरात और तेलंगाना (21-21), झारखंड (20), आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु (18-18) रेलवे स्टेशन शामिल हैं। साथ ही हरियाणा (15) और कर्नाटक के 13 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। जिनका पुनर्निर्माण किया जाएगा।
विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट