20 दिनों से जला ट्रांसफार्मर को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग गेट को किया जाम, घंटों की नारेबाजी

मधेपुरा : मधेपुरा में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के गेट पर जमकर बबाल काटा। आक्रोशित उपभोगताओं ने एनएच-106 मुख्य सड़क जामकर जमकर नारेबाजी की। बता दें कि मधेपुरा जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत मेहेशुआ और मुरहो गांव के भित्ता टोला में करीब पिछले 20 दिनो से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। शिकायत के वावजूद भी विभाग ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। लिहाजा ग्रामीण इस उमस भरी गर्मी में परेशान हैं।

बताया जाता है कि पिछले 15-20 दिनो से उपभोगता शिकायत दर्ज करवा कर थक चुके हैं। नतीजा आज बिजली विभाग के विरुद्ध रोड जाम कर जमकर नारेबाजी की। वहीं सड़क जाम के बाद बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि एक दो दिनों के अंदर समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा।

वहीं आक्रोशित उपभोग्ता की माने तो शिकायत कर अब थक चुके है। पिछले 15 से 20 दिनों से बिना बिजली के अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। मजबूरन आज सड़क जाम करना पड़ा। उपभोगताओं ने बताया कि अगर दो दिनों के अंदर समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो बिजली विभाग के विरुद्ध आंदोलन और तेज किया जाएगा।

https://22scope.com/madhepura-police-got-big-success-3-smugglers-caught-with-drugs/

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: