गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना में हिरासत में लिए गए महुआर छाताबाद गांव के रहने वाले नागो पाशी की मौत हो गई.
परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने और करंट लगाए जाने के कारण मौत होने का आरोप लगाया है.
परिजनों ने नागो के शरीर के कुछ हिस्सों में जख्म होने की बात भी कही.
नागो पाशी की मौत के बाद उसके शव को थाना के चौकीदार के जरिए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
मृतक को पुलिस ने रविवार को उसकी मां के हत्या के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.
इधर सदर अस्पताल में मृतक के भतीजे लुटन ने बताया कि वो कल अपने चाचा से मिलने गया था.
उस वक्त थाना प्रभारी के साथ वरीय अधिकारी भी थाना में मौजूद थे. लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया.
इसके बाद वो वापस घर आ गया. इसके बाद परिजनों को सोमवार को नागो पाशी की मौत की जानकारी दी गई.
इधर मामले में डीएसपी संजय राणा ने कहा की अभी कुछ कहना सही नहीं, कुछ देर बाद ही कहा जा सकता है.
लेकिन मामले में पुलिस की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे है.
वृद्ध मां की हत्या – क्या है मामला:
बेंगाबाद थाना अंतर्गत महुआर में शनिवार की रात एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या धारदार हथियार से वार कर कर
दी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने वृद्ध के पोते एवं उसके बेटे नागों पांसी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.
पुलिस कस्टडी में ही नागों पांसी की तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई.
इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर सवाल उठाया है.
परिजनों ने मृतक के मौत के पीछे पुलिस को जिम्मेदार बताया है.
घटना को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान नागों पांसी की तबियत अचानक बिगड़ गई.
हार्टअटैक आने के कारण मौत होने की संभावना बताई जा रही है.