बोकरोः सीएम हेमंत सोरेन डुमरी उपचुनाव में गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के लिए वोट मांगने चंद्रपुरा प्रखंड के कोंचाटांड़ पहुंचे. उनके साथ ही सत्यानंद भोक्ता, बेबी देवी, बादल पत्रलेख और मथुरा महतो भी कार्याक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बहुत लोगों ने बहुत बाते कह दी है. लेकिन यहां के जनसैलाब ये प्रमाणित कर रहा की बेबी देवी जीत हासिल करेगी और दूसरे लोंगो की जमानत जप्त भी होगा. यहां के मूलवासी, गरीब किसान, दलित पिछड़े की जो लड़ाई है वो रुकता नहीं है हक और अधिकार के लिए यहां के लोग लड़ते ही आए है, राज्य मांगते मांगते 40-50 साल हो गए.
जब से सरकार बनी, तब से गिराने की हुई साजिश
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जिस दिन से बनी उसी दिन से सरकार गिराने के लिए साजिश बनाने लग गए. दिग्भ्रमित करने का काम करने लग गए. लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी हमारी सरकार ने काम किया है. इस बीच जागरनाथ महतो ने काम किया. काम को देखते यहां के लोगों ने उनका नाम टाईगर रख दिया. स्वर्गीय जगन्नाथ महतो काम को लेकर गंभीर रहते थे. जो जो काम का उल्लेख उन्होंने किया था.उसको पूरा किया है. 1932 का कानून जब पारित हुआ था. तब गुरुजी को 1932 के चादर दिया था और काफी खुश थे.
डबल इंजन सरकार ने 1985 लागू किया था
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार 1932 लागू करने पर राजनीतिक अड़ंगा लगा रहे है. डबल इंजन सरकार ने ओबीसी का 27% काट कर के 14% कर रहे हैं. 1932 के खिलाफ ये लोग बोलते है. इनलोगों ने 1985 लागू करने का काम किया है. कानून पास नहीं होने के बावजूद भी हमलोग युवाओं को नौकरी देने का काम कर रहे हैं. 90- 95% यहां के लोगों को नौकरी देने का काम किया है.धीरे धीरे बाहर के लोगो को यहां आने से कम करेंगे.
डबल इंजन की सरकार के उल्टे कामों को सुधारने में लग रहा समय
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने इतना उल्टा काम किया है की उसको ठीक करने में समय लगेगा. डबल इंजन की सरकार झूठा इल्जाम लगा कर विधायकों की सदस्यता ले लेना और झूठे केस में फंसाने का काम करती है. विकास के नाम पर कभी सरकारी पदाधिकारी को घूमते नहीं देखा होगा. लेकिन जब से ये सरकार बनी है. तब से सरकारी पदाधिकारी वहां जा कर लोगों की समस्या का निदान करते है. ये देश में पहली बार है. जहां बूढ़े बुजुर्ग को पेंशन मिल रहा है. पारा शिक्षक अपने मांगो को लेकर पहले सड़क पर रहता था. अब स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहा है.
चूल्हा में आपको जलना होगा क्योंकि महंगाई बढ़ गई है
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेईमान लोग चूल्हा प्रमुख की बात करते है. मंहगाई भी इन बेइमानों के ही देन है. उस चूल्हा में आपको जलना होगा क्योंकि महंगाई बढ़ गई है. आज इस देश का 80% लोग सरकार के राशन कार्ड पर जिंदा है. ये लोग हिंदू मुस्लिम के नाम पर वोट लेते है. ये लोग जहर भरते है, आप तड़प तड़प के मर जाएंगे. आज ये लोग संविधान बदलने की बात करते है. ये हिटलर का संविधान लाने की बात करते है. ये लोग ऐसा कानून ला रहे है. जिसमे कोई भी लोग अपने मांग को लेकर आंदोलन नहीं कर सकते है.
2024 का चुनाव भी हम ही जीतेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग दिन भर सरकार गिराने की कोशिश करता है लेकिन ऊपर वाला हम सुरक्षित करता है. 2024 पूरा कर के हमलोग उसके बाद भी आएंगे. ये चुनाव एक ऐसा स्थिति का देन है जहां वो व्यक्ति आप लोगों की सेवा करते-करते खुद को कुर्बान कर दिया. अपने शरीर को ना देखते, आपकी मांग को पूरा करता रहा. लेकिन इस परिस्थिति में उनकी पत्नी को चुनावी मैदान में आना पड़ा. यह शेरनी खुद बाहर आई है. एक समय तक मां बाप लोग बच्चों को चलाना सिखाती है. लेकिन एक वक्त तक मां-बाप भी उन बच्चों को छोड़ देता है. ताकि वो अपने ताकत में जिए लेकिन आज बड़े भाई के जो बेटे है वो थोड़े छोटे है. ये चुनाव बीतने के बाद ये छोटे बेटे जगन्नाथ महतो के दूसरे रूप में लोगों के सामने आएंगे. कुछ चुनाव ऐसे होते हैं जहां हम कभी इस चुनाव को नजरंदाज नहीं कर सकते है जैसे डुमरी.
यह चुनाव बड़े भाई जगन्नाथ महतो के कर्म और शहादत का चुनाव
मुख्यमंत्री ने कहा कि चूल्हा प्रमुख की ओर से जो लिफाफा मिल रहा है. उस लिफाफा को आप लोग रख लीजिए. लेकिन वोट आप लोग बेबी देवी को कीजिए. इनका लिफाफा में इसलिए रखने बोल रहा हूं ताकि उनके झोले में जो पैसे हैं वह थोड़े खाली हो जाए. झारखंड सरकार इस राज्य में आमलोगों के बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस यहां लाकर खड़ा किए हैं. यह चुनाव बड़े भाई जगन्नाथ महतो के कर्म और शहादत का चुनाव है. एवीएम मशीन में 1 नंबर दबाकर बेबी देवी को जीताने का काम कीजिए. यह लोग इतने चालाक है की आपके आंख से सुरमा कब चुरा ले आप लोगों को पता भी नहीं चलेगा.
रिकाॅर्ड मतों से बेबी देवी को जिताएं
वहीं सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां स्वर्गीय जगन्नाथ महतो का साकार होगा और आप सभी लोग रिकाॅर्ड मतों से बेबी देवी को जिताएंगे और इस बहाने मुख्यमंत्री को काम करने का मौका मिलेगा. हमारी सरकार ने जैसे ही काम करना शुरू किया कोविड-19 महामारी ने दस्तक दी. इस महामारी से बचने-बचाने में एक साल का समय लग गया. उसके बाद भी हमलोग डरे नहीं और बल्कि लड़े. अब दो सालों में हमने विकास का काम किया और लोगों को रोजगार भी दिया. हमारी सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति की. इस क्षेत्र में स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के सपने को पूरा करने की हमलोग कोशिश करेंगे.
राज्य में कई योजनाओं को मुख्यमंत्री ने पूरा किया
बादल पत्रलेख ने कहा कि घर जा कर मन में सोचिएगा एक तरफ वो लोग है, जिन्होंने 18 साल तक झारखंड में शासन किया और दूसरे तरफ वो है जो काम कर के हमलोग के बीच से चले गए. जगन्नाथ दा आज हमारे बीच नहीं है लेकिन आज वो अमर है. लोगों के जुबान में वो रहते है. कई काम उन्होंने लोगों के लिए किया था. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ दा के नाम को डुमरी की जनता गिरने नहीं देगी 1932 खतियान, शिक्षक नियुक्ति, विकास और अन्य मुद्दे को लेकर अपनी बात लोगो के पास रखते थे. इसके अलावा गांव कस्बे में बड़ा बदलाव हुआ. आंगनबाड़ी, रसोइया, पारा शिक्षक, ओल्ड पेंशन योजना जैसी योजनाओं को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है. सभी को सम्मान देने का काम किया है.
रघुवर सरकार में दिन रात हाथी उड़े
मथुरा महतो ने कहा कि आज केंद्र सरकार सभी मुद्दों पर बोलती है. लेकिन महंगाई के मुद्दों पर चुप रहती है. आज लोग महंगाई से जूझ रहे हैं. वहीं हमारी ने राज्य के विकास के लिए काम करता आया है. वहीं 1932 खतियान के की वकालत आज से नहीं, बल्कि जब से झारखंड राज्य बना तब से जगन्नाथ दा विधानसभा में इस बात को रखा. हेमंत सोरेन सरकार सरकार ने स्पेशल विधानसभा आहुत कर 1932 खतियान लागू करने के पहल की थी. लेकिन भाजपा ने अड़ंगा डाला दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों की समस्या को हल किया. जबकि रघुवर सरकार में दिन रात हाथी उड़े. हमारी सरकार को बहुत तरह से कमजोर करने की कोशिश की गई है.
Highlights