दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद, एयरपोर्ट रोड जाम

रांची: दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद ग्रामीणों ने आज सुबह एयरपोर्ट रोड पर जाम लगा दिया है। सड़क पर ग्रामीणों ने बांस बल्ली और ईट-पत्थर रख दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और हंगामे को शांत करने का प्रयास किया गया है. घटना की शुरूआत दोनों पक्षों के बीच मारपीट से हुई।

घटना को लेकर मिल रही जानकारी के अनुशार एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के स्टेट हैंगर के पास, शनिवार शाम को, दो दुकानदार अंकित साहू और सुभाष तिर्की के बीच इलाज का पैसा देने के मामले में विवाद उत्पन्न हुआ। इसके बाद मारपीट हुई, और इस दौरान एक दुकानदार के समर्थन में आए ग्रामीणों ने दूसरे दुकान पर पथराव किया।

घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को भी पथाव का सामना करना पड़ा। मामला बिगड़ता देखकर डोरंडा और जगन्नाथपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया, और इसके बाद मामला शांत हुआ। इसी घटना के विरोध में, ग्रामीणों ने आज सड़क पर जाम लगा दिया है।

 

Share with family and friends: