पुलिस संस्मरण दिवस के दिन राज्यभर के सभी 1220 शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

पटना : राज्य की रक्षा और कर्तव्य के निर्वाहन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों को बिहार पुलिस याद करने जा रही है। इसके लिए वृहद् कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बात कि जानकारी एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी है।

एडीजी के मुताबिक, 21 अक्टूबर को देशभर में आयोजित होने वाली पुलिस संस्मरण दिवस के दिन राज्यभर के उन सभी 1220 शहीद पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारियों और अधिकारियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया जाएगा। जो आजादी के वक्त से लेकर अबतक शहीद की सूची में शामिल हैं। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे। बिहार पुलिस उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का जा रही है।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: