CM नीतीश का आज मुजफ्फरपुर दौरा, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज मुजफ्फरपुर दौरे पर गए हैं। सीएम नीतीश कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित है। मिशन परिवर्तन के तहत अस्पताल का कायाकल्प हो रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी कायाकल्प होगा। स्वास्थ्य विभाग के कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि नीतीश कुमार के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार ने अस्पताल का जाएजा लिया और कहा कि अब इस इलाके के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। नीतीश ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार लगातार काम कर रही है। वहीं नीतीश ने नाव हादसे पर दुख जताया और डीएम को निर्देश भी दिए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

https://22scope.com/cm-nitish-inspected-lohia-path-chakra/

Share with family and friends: