सदर अस्पताल मे फर्श पर बच्चे का हुआ जन्म

रामगढ़: जिला सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला, जो अल्ट्रासाउंड के लिए इंतजार कर रही थी, उसका प्रसव कमरे के बाहर ही हो गया, और फर्श पर ही एक बच्चे को जन्म दिया ।

सिविल सर्जन ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

यह घटना शुक्रवार को घटी, जब पतरातू प्रखंड के बरकाकाना क्षेत्र से चांदनी देवी अपनी सास और सहिया के साथ इलाज और प्रसव कराने के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल आई। दर्द से परेशान होते हुए, वह काफी देर तक ओपीडी में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी।

ओपीडी में महिला चिकित्सक डॉक्टर टेशू श्रीवास्तव से मिलती है, और जब उसे यह बताते हैं कि वह अपना कार्ड भूल गई है, तो डॉक्टर पहले अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह देते हैं। महिला तब दर्द में चलकर पुराने अस्पताल भवन में स्थित अल्ट्रासाउंड कमरे की ओर बढ़ती हैं, जहां उनसे फिर से कार्ड की मांग की जाती है।

कार्ड नहीं होने पर, अल्ट्रासाउंड कर रही चिकित्सक पैसे जमा करने की बात करती हैं  इसके बाद ही वह महिला को वापस भेज देती हैं, और दूसरे दिन आने की सलाह देती हैं। इस समय, चांदनी देवी दर्द में तड़प रही थी, लेकिन किसी ने उनकी पीड़ा पर ध्यान नहीं दिया।

अल्ट्रासाउंड कमरे से बाहर निकलते ही, चांदनी देवी बेसुध होकर चैम्बर के बाहर ही लेट जाती हैं। प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का किसी भी चिकित्सक ने सुध नहीं लिया और न ही किसी नर्स ने उन्हें देखने की जरूरत समझी।

लारी पंचायत की सहिया नीलम देवी ने संवेदना दिखाते हुए महिला की ओर बढ़कर डॉक्टर के चेंबर में लगे पर्दे से महिला को घेर लिया, जिसके बाद महिला को ज़मीन पर ही प्रसव कराया गया, और उन्होंने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।

फर्श पर प्रसव होने पर, वहां मौजूद महिलाएं हंगामा करने लगीं, और इसके बाद एक महिला चिकित्साकर्मी आई और नवजात को ज़मीन से उठाकर कपड़ों में लपेट कर ट्रे में रखा। फिर महिला को व्हीलचेयर में बैठाकर प्रसव कक्ष में ले जाया गया, जहां नवजात बच्चा की जांच शुरू हुई।

महिला की सास पंचिया देवी और सहिया ने बताया कि इलाज करने वाली चिकित्सक और अल्ट्रासाउंड करने वाली चिकित्सक से गुहार लगाई गई, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी, और गर्भवती ने बच्चे का जन्म ज़मीन पर ही दे दीया।

पूरे मामले में, रामगढ़ सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद ने कहा है कि पहले इसकी जांच होगी और जो इसमें दोषी पाए जाएंगे, उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img