पाठक के आदेश के बाद करीब 1 लाख बच्चे का नाम विद्यालय से कटे

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के बाद 13 सितंबर तक एक लाख एक हजार 86 बच्चों के नाम सरकारी विद्यालयों में कटे हैं। हालांकि, इस आंकड़े में चार जिलों की रिपोर्ट शामिल नहीं है। लिहाजा ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। जिलों की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम चंपारण और अररिया जिले में सबसे अधिक करीब 10-10 हजार बच्चों के नाम काटे गए है। वहीं, पटना में सात हजार बच्चों का नाम कटा है, जिनमें चार हजार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के हैं।

Share with family and friends: