Saturday, September 27, 2025

Related Posts

गोफ में समाई तीन महिलाओं को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटनास्थल पर पहुंचे जयराम महतो

बाघमाराः धनबाद जिले के बीसीसीएल गोन्दूडीह कोलयरी अंतर्गत संचालीत डेको हिलटॉप परियोजना टॉरसपोटिंग सड़क में गोफ बनने से पैदल जा रही तीन महिला रविवार को गिर गई थी. रविवार(17 सितंबर) रात को रेस्क्यू के दौरान दो महिला का आधा अधूरा शव निकाला गया था.

घटना के दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. एक महिला की तलाश जारी है. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है. ग्रामीण बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग कम्पनी को घटना का जिम्मेदार बताया रहे है. घटना को लेकर लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस और सीआईएसएफ बल की तैनाती है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर जयराम महतो पहुंचे. मौके पर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया. वहीं ग्रामीणो ने बीसीसीएल आउटसोर्सिंग की मनमानी रैयतों को परेशान करने की बात बताई. वहीं जयराम महतो ने कहा कि जिला प्रशासन, बीसीसीएल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोगो को इंतजार करना होगा. एनडीआरएफ की टीम की भी आने की सूचना है.

रिपोर्ट- सूरजदेव मांझी

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe