गुमला के मजदूर की मौत अंडमान निकेबार मे

रांची: गुमला जिले के मजदूर की मौत अंडमान निकेबार मे हो गई है। मजदूर के परिवार ने सरकार से मजदूर का शव लाने के लिए अपील की है।

मजदूर के परीवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है इस कारण परिवार ने सरकार और प्रशासन से मद्द मांगी है। इस को लेकर मिली जानकारी के अनूसार बसिया प्रखंड अंतर्गत गुड़ाम दोचुटोली के मजदूर कृष्णा साहू (उम्र 23 साल) की मौत हुई है, और उसका शव अंडमान निकोबार के पहाड़ गांव में एक अमरुद पेड़ पर लटका हुआ मिला है।

मृतक की बहन प्रीति देवी ने अपने भाई के शव को घर लाने की मांग की है। कृष्णा पिछले तीन वर्षों से अंडमान निकोबार में था। बहन ने कृष्णा की मौत की जांच की मांग की है।

 

Share with family and friends: