बोकारो: आज बायसी मुस्लिम के सफेयर कमिटी बोकारो चुनाव समिति के द्वारा प्रेस कॉफ्रेन माध्यम से यह जानकारी दिया गया कि आगामी 24.923 को होने वाले चुनाव का समय सुबह 8 बजे से 3 बजे तक वोटिंग कराया जाना है और उसी मतपत्रों की गिनती करा चुनाव परिणाम घोषित किया जाना है यह लगभग 23 वर्षों के बाद चुनाव होने जा रहा है, जिसमें 75 गाँव के डेलीगेट मेम्बर हिस्सा लेंगे।
इसमें कुल 9 पद है जिसमे 3 पद निर्विरोध घोषित किया गया है और 6 पदों के लिए चुनाव होना है ये चुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों के देखरेख में की जानी है सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी को भी लगाया गया है
आपको बताते चलें कि इस संस्था का गठन 1937 में अफी हजरत दाता कुरकान अली शाह बाबा के द्वारा किया गया था इस संस्था का मुख्य उद्देश्य आपसी मेलमिलाप सौहार्द बनाए रखने के लिए किया गया था इस चुनाव का कार्यकाल 5 साल की होगी इसमें मुख्य रूप से चुनाव समिति के सभी सदस्य मो अताउल्लाह अंसारी, नसरूल सहबाज, अब्दुल रज्जाक,मंजूर आलम, जमील इत्यादि सभी सदस्य शामिल है!