पटना : बिहार में मानसून रिटर्न हो गया है। राजधानी पटना पूरी तरीके से पानी-पानी हो गई है। पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। पटना के हर इलाके में पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के माने तो बिहार सहित पटना में 48 घंटे बारिश होगी। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। चंद घंटों की बारिश में पटना पीएमसीएच को डूबा दिया है। पटना में जगह-जगह पर पानी भरा हुआ है। साथ ही पटना में नगर निगम के कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं। पटना के हर चौक-चौराहे पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है।
पटना पीएमसीएच हॉस्पिटल को बिहार सरकार बड़े अस्पताल बनाने की कवायत तेज कर दी है। लेकिन पीएमसीएच का स्थिति देखी जाय तो बत से बदतर है। दरअसल, चंद मिनट की बारिश में पटना पीएमसीएच के दो नंबर गेट से लेकर अधिकतर इलाक़ा जलमग्न में तब्दील हो गया है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट