पटना : पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राजधानी में अपराध की घटना को अंजाम देने से पहले हथियार के साथ एक युवक को पटना पुलिस ने धर दबोचा है। मामला पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है। जहां संध्या गस्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक पर शक के आधार पर पकड़ा।
चेकिंग के दौरान युवक के पास एक पिस्तौल और छह जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने कहा कि हथियार और कारतूस बरामद होने के बाद युवक से पूछताछ किए गया। जिसमें गिरफ्तार युवक ने अपना नाम इंद्रजीत कुमार बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ कर रही है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट