किउल नदी में डूबने से बच्चे की मौत, आक्रोशित परिजनों ने मुख्य सड़क किया जाम

लखीसराय : लखीसराय किउल नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। परिजनों एवं गौतखोरों ने शव को किउल नदी से बरामद किया है। आक्रोशित परिजनों ने मुख्य सड़क को जामकर प्रदर्शन किया। बता दें कि शहर के संतर मुहल्ला निवासी प्रमोद दास के पुत्र अमन कुमार किउल नदी में नहाने गए बच्चे को पानी का अंदाजा नहीं लग सका और वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया। बच्चे की डूबने की जानकारी परिजनों को मिली। परिजनों ने काफी खोजबीन किया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गौतखोर की मदद से बच्चे को पानी से निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: