DSP व पुलिस कर्मियों ने छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

पटना : राजधानी में निजी स्कूल के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों के सही रूप से पालन करने को लेकर आज पटना के डाकबंगला चौराहे पर यातायात डीएसपी और पुलिसकर्मियों के साथ जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर पटना के यातायात पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने बताया है कि स्कूल में पढ़ने वाले छोटे और बड़े बच्चों के अभिवावक ट्रैफिक नियमों का सही से पालन नहीं करते जिस वजह से बच्चे सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में जागरूकता अभियान के तहत ट्रैफिक पोस्ट पर लगे ग्रीन, यलो और रेड लाइट में कैसे और कब इसका इस्तेमाल करें इसकी पूरी जानकारी यातायात अधिकारी दे रहे हैं।

यातायात पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़कों पर यलो लाइट और इस अभियान में तीन, चार और पांच साल उम्र के बच्चे पदाधिकारियों के साथ शामिल हुए। साथ ही लोगों को कब जेब्रा क्रॉसिंग, यलो, ग्रीन और रेड लाइट के बारे में ऐसे तमाम ट्रैफिक नियमों की जानकारी साझा कर रहे हैं। जिससे आने वाले समय में सड़क पार करने की दौरान होने वाले घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। वहीं ये अभियान यातायात विभाग द्वारा निरंतर चलाया जाएगा।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: