संकल्प यात्रा के तहत पांकी पहुंचे बाबूलाल मरांडी, हेमंत सरकार पर जमकर बरसे

पांकीः संकल्प यात्रा के तहत बाबूलाल मरांडी पांकी पहुंचे. उन्होंने लेस्लीगंज प्रखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार चोर और बेइमानों की सरकार है. जो ट्रांसफर पोस्टिंग कर झारखंड को लूटने का काम कर रहा है. जब हमारी पूर्व में बीजेपी की सरकार झारखंड थी, तब विकास हुआ. जो धरती पर नजर आ रहा है और वहीं विकास यात्रा को अग्रसर करने के लिए हम संकल्प दिलाने पांकी विधानसभा के नीलांबर पीतांबर पर में संकल्प लेने आए. वहीं विधायक शशि भूषण मेहता ने कहा कि जो कल्याण विभाग लोगों के कल्याण के लिए है वह कल्याण कर पा रहा है. वह एक कथित जाति विशेष के कल्याण में लगा हुआ है. जिसे बदलना होगा.

 

Share with family and friends: