रजौली पुलिस ने फुलवरिया डैम के समीप 5 लोगों को किया गिरफ्तार

नवादा : नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया डैम के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा। तलाशी के दौरान चार देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा स्कूटी और पांच मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गया जिला के बेला थाना क्षेत्र के साकिन यादवपुर के राजेश उर्फ सुधीर पासवान, जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा के रामरतन चौधरी, गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के जेठियन गांव के राजेश कुमार उर्फ लोहा सिंह,नवादा जिला के मेसकोर थाना क्षेत्र के हरिला गांव के पवन राजा और गया जिला के धनगांवा बोधगया के उत्तम पासवान उर्फ राजू पासवान किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ करने पर गिरफ्तार पांच लोगों में से तीन लोग राजेश उर्फ सुधीर पासवान, राम रतन चौधरी और राजेश कुमार उर्फ लोहा सिंह रजौली थाना में संलिप्ता स्वीकार किया है। इस कांड में अभियुक्तों के द्वारा रजौली के पेट्रोल पंप पीछे अर्चना नगर निवासी सुमंत कुमार के घर में सुबह-सुबह घुसकर हथियार का भय दिखाकर नगद रुपया जेवर एवं अन्य सामान लूटपाट कर सभी परिवार को बाथरूम में बंद कर भाग जाने के संबंध में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। सभी गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय नवादा भेज दिया गया है।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: