पटना : बिहार में जब से पूर्ण शराबबंदी लागू हुई है तब से मादक पदार्थ का कारोबार में तेजी आई है। इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के एडीजी नैयर हसनैन खान ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां बिहार के कुछ सीमावर्ती इलाकों में अफीम की खेती की जा रही है। जिसका हमलोग लगातार विनस्टीकरण करते है। वहीं दूसरी और दूसरे राज्यों और नेपाल के रास्ते मादक पदार्थों की खेप को बिहार में लाया और खपाया जा रहा है।
हालांकि इस पर नकेल कसने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। नैय्यर हसनैन खान ने भी इस बात को खुलकर स्वीकारा कि अगर ज़िला पुलिस इस मामले को लेकर एक्टिव और गंभीर हो तो इस पर तेजी से नकेल कसने में हम लोग कामयाब होंगे। इस दौरान एनएच खान ने यह भी कहा कि नेपाल और बांग्लादेश से सटे बॉडर का बड़ा इलाका पड़ता है और उसका लाभ मादक पदार्थ के काले कारोबार को करने वाले माफिया उठाना चाहते हैं। मगर हम लोग नए तकनीकों के माध्यम से उन्हें लगातार असफल कर रहे हैं।
https://22scope.com/eous-action-intensified-in-constable-recruitment-exam-rigging-case/
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट