बोकारोः जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. साथ ही 265 कार्टून विभिन्न ब्रांडों के शराब जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मौके पर शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किया है.
सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुशार दशहरा पर्व के मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक उत्पाद सदर और बेरमो के नेतृत्व में उत्पाद कर्मी, प्रतिनियुक्त गृह रक्षक और जरीडीह थाना के सहयोग से बांधडीह गांव में छापेमारी की गई.
घटनास्थल से राकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है, जो बिहार के डुमरांव का निवासी बताया गया है. इंस्पेक्टर संजीत देव ने बताया कि यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. जब्त शराबों की कीमत लगभग 24 लाख रुपए है. बरामद शराब को बिहार भेजने की योजना थी.
रिपोर्टः चुमन कुमार
