रांचीः चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल गवाही देने नहीं पहुंची। अमीषा पटेल की ओर से एक याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका के माध्यम से डिस्चार्ज किए गए गवाह अजय कुमार सिंह को बुलाने का आग्रह किया गया है। जिसका शिकायतकर्ता के अधिवक्ता की ओर से विरोध किया गया। इसे लेकर उनकी ओर से कोर्ट से रिजॉइंडर फाइल करने के लिए समय की मांग की गई है। इससे पहले शिकायतकर्ता की ओर से गवाही पूरी कर ली गई थी। लेकिन अमीषा पटेल की ओर से गवाह से जिरह नहीं किया गया था। इसलिए कोर्ट ने 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया था और गवाह को डिस्चार्ज कर दिया था।
रिपोर्टः नीरज कुमार

