यशवंत नगर दुर्गा पूजा समिति ने बनाया चंद्रयान-3 के थीम पर पूजा पंडाल

हजारीबाग: जिले में इस वक्त दुर्गा पूजा को लेकर अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. तरह-तरह के पूजा पंडाल तैयार किया जा रहे हैं. जिले के यशवंत नगर में भक्ति के साथ देशभक्ति का मैसेज देते हुए इसरो के वैज्ञानिकों को समर्पित चंद्रयान-3 के थीम पर पूजा पंडाल तैयार किया गया है. जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. समिति से जुड़े हुए लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि भारत की चंद्रमा पर लैंडिंग एक गौरव का पल था. इस गौरवान्वित पल को हम लोगों ने पूजा पंडाल के माध्यम से दिखाने की कोशिश की है. यह पंडाल भक्ति के साथ-साथ देश भक्ति का भी मैसेज लोगों को देगा. यहां आने वाले लोगों के लिए भंडारे के साथ-साथ डांडिया की भी व्यवस्था की गई है.

रिपोर्टः शशांक शेखर

Share with family and friends: